श्री राम भक्त हनुमान ही एक ऐसे देव हैं, जो कलियुग में मानव कल्याण के लिए इस धरती पर विराजमान हैं. माना जाता है कि प्रभु हनुमान के भक्तों को कभी कोई बाधा और मुसीबत परेशान नहीं कर सकती. श्री हनुमान के मंत्रों का जाप करने और मंत्रों से उन्हें याद करने वाले भक्तों की हर मुराद पूरी होती है. तो आजतक के खास शो धर्म में महाबली हनुमान के उन कल्याणकारी मंत्रों के बारे में जानिए जिनसे प्रभु हनुमान प्रसन्न हो जाते हैं.
In Kalyuga, Shri Ram Bhakta Hanuman is the only Lord who exists in this word for human welfare. It is believed that no problem can trouble the devotees of Lord Hanuman. Today in Dharam learn chants to impress Lord Hanuman.