सारी दुनिया नए साल के स्वागत का जश्न मना रही है, लेकिन नए साल में होने वाले बदलावों से सब अनजान हैं. ऐसे में जश्न के इस माहौल के बीच धर्म में देखिए साल 2018 के वो 18 दिव्य उपाय, जिन्हें करने से पूरा साल खुशहाल गुजरेगा.