धर्म में आज हम बात करेंगे इस संसार को चलाने वाली शक्ति की, मां काली की. मां काली के बारे में कहा जाता है कि वो शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं यानी इस संसार की संपूर्ण शक्ति की स्वामिनी. मां काली की कृपा जिस पर हो उसका इस संसार में तो क्या पारलौकिक संसार की शक्तियां कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं. देखें- 'धर्म' का ये पूरा वीडियो.