आज का दिन बड़ा पावन है. ये वो खास दिन है जब धरती से पाप का नाश करने और आदर्श राज्य की परिकल्पना को सच में बदलने के लिए भगवान श्रीराम प्रकट हुए थे. त्रेतायुग में आज ही के दिन अयोध्या के रघुवंशी महाराज दशरथ के घर प्रभु राम प्रकट हुए थे. इस दिन की महिमा इतनी खास है कि अगर आज के दिन भगवान श्रीराम का स्मरण और विधि-विधान से पूजा पाठ की जाए तो तमाम मनोरथ पूर्ण होते हैं.