शनिवार का शनि देव को समर्पित है. सूर्यपुत्र शनि देव की कृपा पाने और उन्हें मनाने के लिए शनिवार सबसे उत्तम दिन है. ज्योतिष कहते हैं कि अगर आप शनि के कष्टों से परेशान हैं या फिर शनि आपसे नाराज हैं तो इस दिन शनि की वस्तुओं का दान कीजिए. शनि देव आपके सभी कष्ट दूर कर देंगे, तो क्या हैं शनि की वस्तुएं और कैसे करना है इनका दान आज हम आपको यही बताएंगे. देखें- 'धर्म' का ये वीडियो.