आज महाविजय की दशमी है. वही दिन जब प्रभु राम ने लंकेश पर विजय प्राप्त कर संपूर्ण मानवता की रक्षा की थी. दुर्गा विसर्जन के साथ ही महानवरात्रि का समापन हो गया. विजयदशमी का दिन शक्ति उपासना और महाविजय का पर्व है. 'धर्म' में जानिए महाविजय के दशहरे से जुड़े कुछ और दिव्य प्रसंग.