सोचिए साल का एक दिन ऐसा हो, जिसमें किया गया कोई भी शुभ काम आपको जन्म जन्मांतर के लिए पुण्य दे जाए. सोचिए कि एक ऐसा दिन हो जिस दिन पूजा- पाठ, दान, स्नान करने का फल आपको शुभता के साथ सालों साल तक मिलता रहे. आप सोचेंगे कि क्या सच में ऐसा कोई दिन होता है? तो हम कहेंगे कि हां होता है और वो है कल यानी बुधवार का दिन जिस दिन अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया यानी वो दिन जिस दिन किए गए पुण्य का कभी क्षय नहीं होता. देखें- ये पूरा वीडियो.