मन्नतों की छठ आ गई है. इस दिन को मां षष्ठी और सूर्य की आराधना के दिन के रूप में भी मनाते हैं. यह दिन उगते सूर्य के साथ ही डूबते सूर्य की पूजा कर उनसे वरदान पाने का दिन है. इस दिन सूरज की किरणों से घाट-घाट पर अमृत बिखर जाएगा.