आमतौर पर आपने गणेश मंदिर में बाप्पा की बैठी हुई प्रतिमा के दर्शन किए होंगे लेकिन इस खास पेशकश में हम आपको दर्शन कराएंगे पार्वतीपुत्र के ऐसे रूप में जहां मंदिर में उनकी खड़ी हुई प्रतिमा विराजमान है और जहां गणपति के नाम पर पड़ा है गांव का नाम. जहां भक्त उल्टा स्वास्तिक बनाकर मांगते हैं बाप्पा से मुराद.