जिस दर पर एक बार शीश नवाने से दूर हो जाएं ग्रहों का प्रकोप और मिल जाए नवग्रहों का आशीर्वाद ऐसा है वाराणसी में महादेव का परम धाम. कीजिए दर्शन भोले भंडारी के एक ऐसे धाम का जहां तिल के तेल से होता भोले का अभिषेक. कहते हैं शनि के प्रकोप से पीड़ित जातक अगर यहां आकर शनिवार को तिल के तेल से महादेव का अभिषेक कर दे तो शनि दोषों का मिट जाता है नामोनिशान.
Dharm episode of 21st July 2014