बड़ा ही शुभ है ये सोमवार, पवित्र माघ महीने की पूर्णिमा का दिन. आज के दिन सृष्टि में बड़ी ही दिव्य सी ऊर्जा रहती है. आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान और ध्यान विशेष फलदायी होता है. आज धर्म में आपको बताएंगे कि माघ महीने की ये पूर्णिमा क्यों है इतनी महत्वपूर्ण.