कुंडली में मंगल दोष हो, तो शादी होने में बहुत मुश्किलें आती हैं क्योंकि ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि मंगली इंसान की शादी किसी मंगली से ही होनी चाहिए. अगर वर या वधू में से किसी एक की ही कुंडली में मंगल दोष हो, तो दूसरे की जिंदगी पर खतरा मंडराता ही रहता है और ऐसे रिश्ते में तनाव बढ़ता है. कई बार नौबत अलगाव तक भी पहुंच जाती है. हालांकि मंगल दोष हमेशा परेशानी नहीं देता. हर राशि पर मंगल दोष का असर अलग हो सकता है. इसलिए घबराने की बजाए मंगल दोष से छुटकारा पाने के उपायों के बारे में जानना जरूरी है. कुंडली के मंगल दोष को लेकर लोगों में बहुत सारे भ्रम भी हैं. इसलिए ये जानना बेहद जरूरी है कि मंगल दोष होता कब है और क्या है मंगल दोष का सच, जानने के लिए देखें 'धर्म'.
dharm episode of 9th jan 2017 on mangal dosh and its effect on marriage