मांगलिक चिन्ह माने जाने वाले शंख की तमाम खूबियों के चलते मंदिर हो या किसी भी शुभ काम की शुरुआत शंख बजा के की जाती है. शंख में इतनी शक्तियां समाहित हैं कि इसके दर्शन- पूजन से परेशानियों से निजात मिलती है.