scorecardresearch
 
Advertisement

धर्मः सूर्यदेव के तप से मिलेगा यश

धर्मः सूर्यदेव के तप से मिलेगा यश

रविवार के दिन सूर्यदेव को प्रसन्न करने का दिन माना जाता है. कई बार क्या होता है कि तमाम कोशिशों के बाद भी मान-सम्मान और यश नहीं मिलता. लगातार मेहनत का कोई खास परिणाम नहीं मिल रहा हो, मान-सम्मान लगातार कम होता जाए और बनते-बनते चीजें बिगड़ जाएं. ऐसा तब होता है जब कुंडली का सूर्य कमजोर हो या सूर्य की कृपा न मिल रही हो. इससे छुटकारा पाने के लिए रविवार के दिन सूर्य का ध्यान लगाना चाहिए. तो चलिए हम आपको बताते हैं इस परेशानी से छुटकारा पाने का महामंत्र. साथ ही आपको बताने वाले हैं सूर्यदेव की कृपा पाने के उपाय. यह भी बताएंगे कि किन-किन खास उपायों से सूर्य की कृपा मिलेगी.

Sunday considered a day to please Lord Sun. What happens at times is that despite all the efforts, you could not get any honor and achievement. Continuous hard work is not getting any special result, honor reducing constantly and the things that are becoming deteriorating getting worse. This happens when the Sun of the horoscope is weak or person not getting the grace of the sun. To get rid of this, do worship of Suryadev on Sunday.

Advertisement
Advertisement