कुछ ही दिनों में साल 2018 का अंत होगा और नया साल 2019 की शुरुआत होगी. साल 2019 की शुरुआत बहुत ही शुभ रहने वाली है, क्योंकि इस साल की शुरुआत के साथ ही शुक्र ग्रह अपनी चाल बदलने जा रहा है और जब-जब ऐसा होता है तब तब हर राशि के लोगों पर असर पड़ता है. किसी के लिए ये शुभ होता है तो किसी के लिए अशुभ साबित हो जाता है, लेकिन घबराइए नहीं, आज हम आपको बताएंगे शुक्र से लाभ लेने के उपाय.
In few days 2018 is going to end and 2019 will get started. Beginning of the year 2019 is going to be auspicious because in the beginning of this New Year, Venus will change its position and whenever this has happened, every horoscope gets affected by it. For some, change in position of Venus is auspicious while for others it is not auspicious. Today, in Dharam we will tell you how to gain benefits from Venus.