ग्रहों में शनि को सबसे क्रूर और शक्तिशाली ग्रह माना गया है. अगर कुंडली में शनि कमजोर हों या बुरे प्रभाव दे रहे हों. तो परेशानियों का सैलाब उमड़ आता है. शनि जब किसी की कुंडली में प्रवेश करते हैं तो एक खास वाहन पर सवार होते हैं. शास्त्रों में शनि के नौ वाहन बताए गए हैं. शनि की साढ़ेसाती के दौरान शनि जिस वाहन पर सवार होकर व्यक्ति की कुण्डली में प्रवेश करते है. उसी के मुताबिक, शनि फल देते है. तो आज हम आपको शनि के उन 9 वाहनों के बारे में बताएंगे. और जानेंगे इससे पड़ने वाला प्रभाव.