आज से कार्तिक मास की शुरुआत हो गई है. साथ ही त्योहारों और पर्वों का दिन भी शुरू हो गया है. ज्योतिष में कार्तिक मास को बड़ा ही दिव्य महीना माना जाता है. तो आज हम आपको इसी से जुड़ी कल्याणकारी बातें बताएंगे. पर्व-त्योहारों और दान-पुण्य का सबसे बड़ा महीना कार्तिक आज से शुरू हो गया है. इस पवित्र महीने में मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान चलेंगे. श्रद्धालु तुलसी-शालिगराम पूजन करेंगे और देव आराधना के साथ. धन-संपत्ति, व्यापार, कारोबार में वृद्धि के लिए पूजा-अर्चना कर कामना करेंगे.
Kartik is the holiest month in the Hindu lunar calendar. It usually overlaps with the months October-November in the English calendar. Kartik Maas, also known as Damodar Maas, is described in the scriptures as the best among months for performing austerities. The devotees will worship Tulsi-Shaligram and worship God with devotion, wishing for wealth, business, business growth.