विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण की लीला अपरंपार है. हर रूप में कृष्ण की माया ने सभी को अचंभित किया. उन्होंने बाल रूप में पूतना का संहार किया, फिर नटखट कान्हा ने कालिया नाग को मार दिया. बांके बिहारी ने द्रौपदी की लाज बचाई और कुरुक्षेत्र में विराट रूप भी दिखाया. मुरलीधर के 12 रूप हैं और हर रूप चमत्कार करता है.