अगले साल की शुरुआत होने जा रही है हिंदू धर्म के सबसे बड़े उत्सव कुंभ पर्व के साथ. मकर संक्रांति से शुरु होने वाले अर्ध कुंभ में इस बार अध्यात्म और ज्ञान का महासंगम होने वाला है. हिंदू धर्म में यूं तो बहुत से पर्वों को शुभता और उत्साह के साथ मनाया जाता है, लेकिन जब भी बात होती है कुंभ की तो उत्साह दोगुना और अध्यात्म चरम पर होता है. इस बार प्रशासन कुंभ मेले के लिए विशेष व्यवस्था करने में जुटा हुआ है-नदी पर यात्रा के लिए भी विशेष तैयारियां की गई हैं. अर्धकुंभ में आस्था की डुबकी के लिए आने वाले यात्रियों की सबसे बड़ी समस्या होती है भीड़ का मैनेजमेंट और सामान का या फिर किसी अपने का खो जाना पर इस बार यूपी पुलिस की मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट के जरिए आपको पुलिस की मदद मुहैय्या कराई जा रही है.
New Year is going to start, with the biggest Hindu festival Kumbh. Starting from Makarsankranti, Kumbh will witness fusion of spirituality and knowledge. There are many festivals which are celebrated with enthusiasm and auspiciousness in Hindu religion, but when it comes to Kumbh, then enthusiasm of the Hindus doubles and spirituality reaches at peak. This time, management is busy making special arrangements for the Kumbh Mela. The biggest problem that devotees face during the Kumbh Mela is of crowd management or the fear of losing their belongings or their loved ones, but this time, through mobile application of UP Police, you will get help from the UP Police.