जीवन में शुभता का प्रवेश तभी होता है जब कृपा करते हैं श्री गणेश, क्योंकि शुभता के दाता हैं भगवान गणेश. माना जाता है कि भगवान गणेश के दर्शन मात्र से ही दूर हो जाते हैं जीवन के सभी क्लेश और इसीलिए आज हम आपको भगवान गणेश के एक ऐसे ही दिव्य रूप के दर्शन करवाएंगे. और ले चलेंगे आपको गजानन गणेश के अद्भुत धाम की यात्रा पर. देखें- ये पूरा वीडियो.