देश में जन्माष्टमी की धूम है. हर कोई कृष्ण लला के जन्म की प्रतीक्षा कर रहा है. जन्माष्टमी के दिव्य दिवस पर कृष्ण की उपासना, भजन-कीर्तन और व्रत करके आप वासुदेव कृष्ण की असीम कृपा और आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं इसलिए आज हम भगवान श्रीकृष्ण की महिमा और उनकी लीलाओं का गुणगान करेंगे.
Today India is celebrating Krishna Janmashtami. Everyone is waiting for the birth of Lord Krishna. On the divine day of Janmashtami, you can receive the blessings of Vasudev Krishna by worshiping Lord Krishna, Bhajan-kirtan and fasting.