पीसा की झुकी हुई मिनार के बारे में आप सब ने जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं पीसा की तर्ज पर ही उड़ीसा में एक ऐसा मंदिर है जो झुका हुआ है. यहां तक कि मंदिर की चारदीवारी से लेकर दरवाजे और मूर्तियां तक भी झुकी हुई हैं. हजारों साल पुराने शिव मंदिर के परिसर में आज भी जो निर्माण कार्य होता है वो खुद ब खुद टेढ़ा हो जाता है.