परिवार संग लीलाधर के दर्शन और कान्हा के भक्तों को भगवान के इस रूप के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त होता है नंदगांव में जहां माता यशोदा, नंद बाबा, भाई बलराम और राधा रानी संग विराजते हैं भगवान श्रीकृष्ण. साढ़े 5 हजार साल पुराने इस मंदिर में कान्हा के दुर्लभ रूप के दर्शन करने न केवल श्रद्धालु बल्कि साधु-संन्यासी भी दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं.