आज चांद को लगने वाला है ग्रहण. आज चंद्रमा पर ग्रहण की काली छाया पड़ने वाली है. तो आज हम आपको चंद्रग्रहण से जुड़ी खास बातें और इसमें बरती जाने वाली सावधानियों के बारें में बताएंगे. साथ ही हम आपको बताएंगे कि इस चंद्रग्रहण का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. तो चलिए करते हैं आज के सफर का आगाज.