भगवान शिव की महिमा से अपार है. शिव की शक्ति से मंगल और अमंगल दोनों ही हो सकता है. भगवान शिव को कोई शंकर कहता है तो कई महेश, किसी को शिव में कैलाशपति भी दिखते हैं. शिव शंकर के हर नाम का अलग-अलग महत्व है. आज आपको बताते हैं कि आखिर शिव के नामों की महिमा क्या है और किस नाम का क्या महत्व है.