शनिदेव से जुड़ा है एक अंक. उस अंक की मदद से आप शनिदेव की कृपा हासिल कर सकते हैं. शनिदेव के टेढ़ी नजर से भी बच सकते हैं. शनिदेव ऐसे देव हैं जो कृपा बरसाने पर आ जाएं तो छप्पर फाड़कर देते हैं और अगर वो नाराज हो जाएं तो किसी भी इंसान को राजा से रंक भी बना सकते हैं. इसीलिए उन्हें कहा जाता है कर्मफल दाता. यानि जैसे होंगे आपके कर्म वैसा ही फल आपको वो देंगे. लेकिन शनि का वो रहस्यमयी अंक कौन सा है और क्या है उससे जुड़े प्रयोग चलिए जानते हैं.