आज का दिन शनि के उपासकों, शनि से पीड़ित जातकों के लिए बेहद विशेष है क्योंकि ये दिन लेकर आया है शनिदेव के प्रकोप से मुक्ति पाने का वो मौका जिसे कोई चूकना नहीं चाहेगा. आज शनैश्चरी अमावस्या है, यानि शनि का सबसे प्रिय दिन.