धर्म के इस एपिसोड में देखिए शनि देव की महिमा का बखान जितना करें उतना कम है. क्योंकि शनि देव ही न्यायधीश हैं. शनि देव ही हमें कर्मों का फल देते हैं. आज जैसा कर्म करते हैं शनि देव आपको वैसा ही फल देते हैं. अगर आपके बुरे कर्म किये हैं तो उनका परिणाम भी बुरा ही मिलेगा. अगर आपके कर्म अच्छे हैं तो शनि देव आपको माला माल कर देंगे. आईये आपको बताते हैं जीवन में शनि देव की क्या भूमिका है.