मैं... नंदी... यानि भगवान भोलेनाथ के वाहन... शिव के गणों के सेनापति... यानि भगवान महादेव के द्वारपाल... इसलिए शिव तक अपनी श्रद्धा पहुंचाने के लिए नंदी को प्रसन्न करना जरूरी है... नंदी के शिव का वाहन बनने और भगवान भोलेनाथ के अति प्रिय बन जाने के पीछे एक कहानी है... हम आज आपको वो कहानी भी सुनाएंगे... और जानेंगे नंदी संग महादेव की महिमा... तो चलिए निकलते हैं इस धर्म की पावन यात्रा पर