एक देव ऐसे हैं जो धरती पर ही वास करते हैं. उनमें केवल दैवीय गुण नहीं. उनके भीतर कई ऐसे गुण भी हैं जिनको अपने जीवन में शामिल करके कोई भी दिव्य व्यक्तित्व बन सकता है. आज हम आपको बल, बुद्धि, विद्या की खान महाबली हनुमान से उनके गुणों का वरदान पाने के उपाय बताने वाले हैं.