धर्म का आज की खास पेशकश में हम आपको दर्शन कराएंगे देवी के एक अनूठे रूप की. अनूठा इसलिए क्योंकि मंदिर में तो देवी की पूरी प्रतिमा मौजूद लेकिन भक्तों को दर्शन होते हैं केवल मां के नेत्रों के. साथ ही रोजाना होने वाले माता के भव्य श्रृंगार को देखने मौका कोई भी भक्त अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता.