कहानी सती के त्याग की ...कहानी माता सीता के सतीत्व की. जी हां आज अपनी धर्म में की खास पेशकश में हम आपको जिस पावन धाम के दशर्न कराने जा रहे हैं वो पावन स्थली 51 शक्तिपीठों में से एक और खुद में माता सती और सीता की शक्तियों को समेटे हुए है. हम बात कर रहे हैं उत्तर भारत में नेपाल की सीमा से सटे बलरामपुर में मौजूद मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ की जहां कण-कण में समाई हैं चमत्कार की ढेरो कहानियां.