आज धर्म की अपनी इस यात्रा में हम आपको लेकर चलेंगे झीलों की नगरी उदयपुर और दर्शन कराएंगे वहां के प्रसिद्ध जगदीश मंदिर के जहां जगन्नाथ रूप में भगवान विष्णु करते हैं भक्तों कल्याण. सालों साल पुराने इस मंदिर की शिल्पकारी और मंदिर में मौजूद भगवान की भव्य मूरत को देखने दुनिया भर से लोग यहां पहुंचते हैं.