तेंलगाना का बेहद खूबसूरत शहर वारंगल ऐतिहासिक किलों और धार्मिक महत्ता के जरिए दुनियाभर से श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस धार्मिक नगरी में कई प्राचीन मंदिर हैं उन्हीं में एक है पहाड़ी की चोटी पर बसा मां भद्रकाली का मंदिर जिन्हें चालुक्य वंश की कुलदेवी मानी जाती हैं. मंदिर में मौजूद मां भद्रकाली की अष्टभुजी प्रतिमा की सुंदरता और उनके चमत्कारों को महसूस करने दूर-दूर से यहां खींचे चले आते हैं.
Dharma episode of Varangal's Bhadrakali Temple