दान-दक्षिणा का इंसान की जिंदगी में खास महत्व है. लोग जहां अपनी इच्छा और क्षमता के हिसाब से दान करते हैं. वहीं इस बात को भी जानने की आवश्यकता है कि राशियों के हिसाब से कैसे दान किया जाए. कौन सी चीजें, धातु और पदार्थ दान में दी जाएं और किन्हें दान देनें से बचें. कैसे दान से खुशियां मिल सकती हैं आदि-आदि.