'धर्म' में आज बात उस वैशाख महीने की जिसे स्कंद पुराण में सबसे उत्तम बताया गया है. हरि की आराधना के लिए वैशाख का महीना सबसे बेहतर माना जाता है. ये महीना इस बार 12 अप्रैस से शुरू होकर 10 मई तक चलेगा. इस दौरान आपको को अपने खान-पान औऱ आचरण का विशेष ध्यान रखना होता है.हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक मंगल कार्यों का आरंभ इसी माह से किया जाता है साथ ही वैशाख में धन प्राप्ति और पुण्य प्राप्ति के तमाम अवसर भी होते है. विशाखा नक्षत्र से संबंध रखने के कारण इस माह को वैशाख कहा जाता है.