धर्म के स्पेशल एपिसोड में देखिए कि शनि के कोप से बचने में हनुमान कैसे सहायक हो सकते हैं. कैसे किसी भी विपत्ति में पड़ने पर सिर्फ हनुमान के नाम के स्मरण मात्र से ही सारी विपत्तियां कट जाएंगी. यदि आप अपनी कुंडलि में शनि से परेशान हैं तो हनुमान की उपासना आपके सारे फंसे कामों को पूरा कराएगी. देखें वीडियो.