ईश्वर की कृपा पाने के लिए मंत्रों का जाप सबसे प्रभावी माना गया है और मंत्रों के जाप में माला का विशेष महत्व है. कहते हैं हर देवी देवता के मंत्र का जाप करने के लिए एक खास माला होती है. आज हम आपको माला से जुड़ी ऐसी ही कल्याणकारी बातें बताएंगे और जानेंगे अलग अलग माला के दिव्य प्रयोग. लेकिन सबसे पहले आपको बता देते हैं माला का महत्व और इसकी सावधानियां.