इस बार महाशिवरात्रि पर महासंयोग बन रहा है. एक साथ बन रहे हैं 5 शुभ योग, शिवरात्रि की सुबह धनिष्ठा नक्षत्र में होगी. वहीं शिव-शक्ति की पूजा सतभिषा नक्षत्र में होगी. सतभिषा नक्षत्र का स्वामी है राहु. नाग देवता की पूजा होगी बेहद फलदायी. और ये पूजा दिलाएगी समस्त कालसर्प दोषों से मुक्ति.