यूं तो सावन को शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है, लेकिन ज्योतिषियों की माने तो इस बार भोले के भक्तों को बाबा को मनाने के लिए करनी होगी थोड़ी ज्यादा मेहनत क्योंकि ग्रहों की बनती-बिगड़ती चाल के बीच भोले शंकर को प्रसन्न करना हो गया है थोड़ा मुश्किल.