अब तक आपने मंदिरों में या घर में गणपति की मूर्ति देखी होगी. अब दर्शन करिए उस विनायक के, जो पानी पर विराजमान हैं. आंध्र प्रदेश के चित्तूर में ऐसे ही गणपति वास करते हैं. जो धरती पर नहीं बल्कि पानी में विराजते हैं.