जहां भक्ति होती है वहां होती है अटूट श्रद्धा और विश्वास, और यही विश्वास भक्तों को खींच लाता है हनुमान के दरबार. धौलपुर के हनुमान मंदिर में भक्त अपने मन में अनगिनत कामनाएं लेकर आते हैं और शीश झुकाकर उनके पूरी होने की प्रार्थना करते हैं.