धर्म में आज हम आपको बताएंगे परम भक्त...महाबलशाली....पवनपुत्र हनुमान के बारे में कुछ रोचक बातें...किसी भी देव को प्रसन्न करना हो तो उनकी आराधना करनी होती है. उनकी उपासना करनी होगी. लेकिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उनकी पसंदीदा चीज़ को उन्हें अर्पित करना होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं, श्रीराम भक्त हनुमान को प्रिय कुछ चीजों के बारे में बारें में और उनसे जुड़े प्रयोगों के बारे में.
In our special show Dharm, today we will tell you about interesting thing about Lord Hanuman. It is believed that in present time, Lord Hanuman is one God who is easy to please. However, it is also true that the devotee need be completely into him and holds no malice in their heart. Then while offering something to Lord Hanuman, one has to keep in mind about his liking. We will tell you about what Lord Hanuman likes and its significance related to the Lord.