हिंदू पंचांग के मुताबिक चल रहा महीना साल सबसे पावन महीना है और इस महीना को कहा जाता है मार्गशीर्ष का महीना. मार्गशीर्ष के महीने में पूजन, हवन जप तप का बड़ा ही महत्व माना जाता है. कहा जाता है कि मार्गशीर्ष के महीने में किया जाने वाल जप तप जल्दी फलित होता है. गीता में श्रीकृष्ण ने इस महीने की तुलसा स्वयं से की थी. ऐसे में इस महीने को श्रीकृष्ण उपासना के लिए बहुत शुभकारी माना जाता है. लेकिन कई बार भक्तों की उलझन यह रहती है कि वो पूजा करें तो कैसे करें. कैसे पूजा की शुरुआत करें...किस तरह से पूजन की विधियों को पूरा करें..तो चलिए हम आपकी यह उलझन को दूर करते हैं.
According to Hindu calendar the running month is auspicious Margashirsha month. The month of Margashirsha is full of devotion and dedication. Margashirsha Purnima will be celebrated in December. Devotees can be seen involved in Bhajans, Kirtans etc. throughout this month. Margashirsha month is related to Lord Krishna. It is believed that this month is related to Margashira Nakshatra. Margashira Nakshatra is one of the 27 Nakshatras and this month Purnima comprises of this Nakshatra. This month is known as Margashira month because of the same reason.