नवरात्र पर 9 दिनों तक देवी के उपवास और पूजा का फल पाने का वक्त अब आ गया है. गुरुवार को दुर्गाष्टमी के दिन कन्या पूजन करके मां को खुश किया जाए. संयोग है कि गुरुवार के दिन कन्या पूजन अति शुभ होने वाला है.