देव गुरु हैं बृहस्पति, हर शुभ काम के ग्रह हैं बृहस्पति, लेकिन यही बृहस्पति जब होते हैं अस्त तो जातकों की जिंदगी में भर देते हैं कष्ट. देश में बृहस्पति के एकमात्र मंदिर में अगर सात गुरुवार देव गुरु की पूजा कर ली जाए तो न केवल बृहस्पति शांत हो जाते हैं बल्कि महादेव का आशीर्वाद भी हासिल हो जाता है.