गंगा के घाटों पर देवता आज साक्षात उतर आएंगे. आज है देवताओं की दीवाली. देवताओं की इस दीवाली में होगी आम खास की मन्नत पूरी. कार्तिक पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई.