एटा के इच्छेश्वर महादेव पूरी करते हैं हर मनोकामनाएं. ये हर लेते हैं हर बाधाएं,  लेकिन इसके लिए महादेव लेते हैं भक्तों का खास इम्तिहान. अगर उस इम्तिहान में भक्त हो गए सफल, तो फिर उस पर शिव की कृपा बरसनी ही है. कुछ ऐसा ही हुआ था जरासंध के साथ.