साल का पहला ग्रहण और वो भी सप्तग्रही योग के साये में. यही वो वजह है जिसकी वजह से आंशिक होने के बाद भी मंगलवार को लगने वाले ग्रहण को माना जा रहा है बेहद खतरनाक. जानिए साल के इस पहले ग्रहण के क्या हो सकते हैं आपकी औऱ हमारी जिंदगी पर असर औऱ क्या होंगे बचाव के उपाय.