अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर उत्तराखंड कुदरत की मार से कराह रहा है. इसका सबूत केदारनाथ से आईं ताजा तस्वीरें दे रही हैं. कैसे तबाही की बारीश ने भगवान शंकर के धाम को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. जहां अब केलव मंदिर के गर्भगृह के अलावा न तो बजार हैं ना दुकानें और ना ही अपने आराध्य को पूजने वाले भक्त.